Paper Plate Making Business Ideas Hindi 2024 – कटोरी या दोना बनाने का बिजनेस शुरू करके लाखो रुपया महिना कमाए

Paper Plate Making Business Ideas: कागज की बनी हुई थाली एवं कटोरी एक बहुउपयोगी सामाजिक संसाधन है जो पर्यावरण की दृष्टि से भी सुरक्षित एवं माकूल है आजकल बाजार में प्लास्टिक से बनी हुई थाली एवं कटोरियाँ बेंची जाती हैं जिसका भयावह परिणाम समाज, देश और पूरे विश्व के द्वारा सहज ही देखा जा रहा है। प्लास्टिक की बनी हुई थालियों और कटोरियों को आवारा पशु खाकर मृत्यु की चपेट में आ जाते हैं और समाज में प्रदूषण का वाहक बनते हैं।

दूसरी बात यह है कि प्लास्टिक की बनी हुई थालियों एवं कटोरियों से नालियाँ भी जाम हो जाती हैं और जल इधर-उधर फैल जाता है जो बीमारियों का साक्षात् न्योता होता है इसका कारण यह है कि प्लास्टिक कभी भी नष्ट नहीं होता और इसके दुष्परिणाम से समाज का कोई भी पक्ष अछूता नही है। यही कारण है कि लोग अब प्लास्टिक की बनी हुई थालियों और कटोरियों के स्थान पर कागज की बनी हुई थालियाँ और कटोरियाँ इस्तेमाल करते हैं।

क्योंकि यह आसानी से नष्ट होने योग्य है तथा बड़ी सरलता से लोंगों के द्वारा प्रयोग में लाया जाता है जहाँ प्लास्टिक की थालियाँ व कटोरियाँ किसी व्यक्ति को भोजन परोसते समय कड़-कड़ भड़-भड़ की बेडौल आवाज से व्यक्ति को असहज कर देती हैं और वह झेंप जाता है। जबकि कागज की बनी हुई थालियों और कटोरियो के साथ ऐसा नही है। कागज की थालियों मे भोजन करना सेहत की दृष्टि से सुरक्षित है जबकि प्लास्टिक की थालियों में भोजन करना काफी नुकसानदायक हो सकता है।

Paper Plate Making Business Ideas Hindi

कागज की थाली एवं कटोरियों का प्रयोग बड़ी तेजी से लोगों के द्वारा किया जा रहा है जो स्वास्थ्य पर्यावरण और आर्थिक दृष्टि से उत्तम है। Paper Plate/Dona Making Business करने के लिये आपको किन-किन संसाधनों की आवश्यकत होती है, कितनी कम लागत में यह व्यवसाय शुरु हो पायेगा, किन विधियों का इस्तेमाल करने पर कम से कम पूँजी में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है, इसे बनाने के लिये मशीनें कहाँ से और किस प्रकार मिलेंगी, निर्माण के लिये कच्चा माल कहाँ मिलेगा, बाजार में बिक्री किस प्रकार होगी, कितना मुनाफा होगा।

Paper Plate Making Business Ideas
Paper Plate Making Business Ideas

Paper Plate/Dona Making Business के लिये आवश्यक मशीन

पेपर की थाली एवं दोना बनाने के लिये मशीनों की सूची निम्नलिखित है-

  1. मैनुअल मशीन
  2. सेमीआटोमेटिक मशीन
  3. आटोमेटिक मशीन

पेपर की थाली एवं दोना बनाने के लिये आवश्यक रा-मैटेरियल (कच्चा माल)

  • 1- दोने के साईज का कटा हुआ मोटा कागज (चाँदी का वर्क लगा हुआ)
  • 2- थाली (पत्तल) के साईज का कटा हुआ मोटा कागज (चाँदी का वर्क लगा हुआ)
  • 3- पैकिंग हेतु बड़ी पालीथीन व पतली प्लास्टिक रस्सी
  • 4- कई बण्डलों को एक संयुक्त बण्डल बनाने के लिये बोरे

मशीन के प्रकार, लागत, उत्पादन एवं कार्य विधिः-

1. मैनुअल मशीन: मैनुअल मशीन के माध्यम से आप हर तरीके के पेपर प्रोडक्ट को निर्माण सकते हैं, चाहे वो थाली हो, नाश्ते की प्लेट या दोना हो या इसी तरह के अन्य प्रोडक्ट जैसे- चाट, समोसा, गोलगप्पा, बरफी, बुनिया या फिर आइसक्रीम आदि।   मैनुअल मशीन से आपको परिश्रम ज्यादा करना पड़ता है क्योंकि इस मशीन में सारे कार्य आपको स्वयं करने पड़ते हैं इस मशीन में एक पैंडिल लगा होता है उसे बार-बार पैरों से दबा-दबा कर मैन्युफैक्चरिंग की जाती है।

साथ ही साथ डाई में पेपर को भी अपने हाथ से लगाना होता है और लीवर को स्वतः उठाना और गिराना पड़ता है। इस तरह से आप एक बार में पाँच  प्लेट या पाँच  थाली या पाँच दोने का निर्माण कर सकते हैं। मैनुअल मशीन से इस व्यवसाय को प्रारम्भ करने के लिये करने पहले-पहल 50  हजार रुपये तक निवेश करना पड़ता है। कुल मिलाकर यह देखा जाय तो इस मशीन से कार्य करने में परिश्रम तो है परन्तु इसका प्रयोग आसान, सुविधाजनक और सुरक्षित भी है।

2. सेमी आटोमेटिक मशीन: यह एक हाइड्रोलिक मशीन होती है तथा इसे चलाने के लिये 1 फेज या 3 फेज बिजली की आवश्यकता पड़ती है। इसमें मैनुअल मशीन की अपेक्षा कम मेहनत करनी पड़ती है और साथ ही साथ प्रोडक्शन ज्यादा होता है। यह मशीन तीव्र गति से कार्य करती है और 1 मिनट में 11 पीस दोना या 11 पीस  थाली या 11 प्लेट का निर्माण कर सकती है। इस मशीन का बाजार मूल्य 55  हजार रुपये तक होती है तथा इस बिज़नेस को 80,000 रुपये में प्रारम्भ किया जा सकता है। प्रतिदिन 12 घंटे कार्य करने पर 70 हजार रुपये मासिक की कमाई की जा सकती है।

3. आटोमेटिक मशीन: इस मशीन को संचालित करने के लिये 3 फेज बिजली की आवश्यकता पड़ती है। यह अपनेआप में पूर्णतः स्वचालित मशीन है और मैनुअल मशीन एवं सेमीआटोमेटिक मशीन की अपेक्षा काफी बेहतर व सुविधाजनक होती है।  इसमें व्यक्ति का नाम मात्र का परिश्रम लगता है और उत्पादन की गति उन दोनों मशीनों की तुलना में कई गुना अधिक होता है।

इससे पेपर की थाली, कटोरी, दोना बनाने के लिये इसके पीछे पेपर का रोल बंडल लगा दिया जाता है तथा इस मशीन को चालू कर दिया जाता है फिर व्यक्ति का कार्य समाप्त हो जाता है और यह मशीन अपना कार्य प्रारम्भ कर देती है इस मशीन की उत्पादन गति बहुत तीव्र है। इस मशीन से प्रतिदिन 8 घंटे कार्य करके हर महीने 1 लाख रुपये तक की मोटी आमदनी की जा सकती है।.

Paper Plate Business को प्रारम्भ करने के सही स्थान का चुनाव

इस व्यवसाय को प्रारम्भ करने के लिये अपने क्षमतानुसार या फिर घरेलू कमरे का उपयोग किया जा सकता है जैसे-जैसे व्यवसाय को आगे बढ़ाना हो उसी अनुपात में कमरे का आकार प्रकार परिवर्तित किया जा सकता है।

स्मार्ट आईडिया: मैनुअल मशीन से इस व्यवसाय की शुरुआत करते हुए तथा बाजार की समझ हो जाने पर सेमी या फुल्ली आटोमेटिक मशीन लगा कर व्यवसाय को क्रमशः आगे बढ़ाना साथ ही साथ खुद का लेमिनेशन मशीन लगाकर रॉ मटेरियल तैयार कर ज्यादा मुनाफा कमाना ही हमारा मकसद है।

इस प्रकार के लघु एवं कुटीर उद्योग स्थापित करके सर्वप्रथम आप स्वयं को आत्मनिर्भर बना सकते हैं साथ ही साथ अपने देश में बढ़ रही बेरोजगारी को अपने इस छोटे से कदम के द्वारा थामने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसा हम इसलिये कह रहे हैं कि बूँद-बूँद से ही घड़ा भरता है। इस तरह के व्यवसाय के माध्यम से आप अन्य लोगों को भी अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर दे सकते हैं साथ ही साथ उनको यह व्यवसाय करने के लिये प्रेरित भी कर सकते हैं जो मेक इन इण्डिया को सफल बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

निष्कर्ष:

हमने इस लेख में Paper Plate Making Business Ideas के बारे में जाना की अगर हम प्लेट और कटोरी यानि डोना बनाने का व्यवसाय शुरू करते है तो हमें क्या-क्या समाग्री की आवश्यकता होगी। तथा हम कैसे कच्चे माल की खरीददारी करके पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। आदि के बारे में हमने इस लेख में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment